West Bengal: देश के लिए खून बहाने को तैयार ममता बनर्जी …CAA-NRC और UCC पर जताई आपत्ति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज़ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में साफ़ कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देगी.
Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएण लागू नहीं होने देने की बात कही है। कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज में आज उन्होंने हिस्सा लिया। ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह खुशी की ईद है, ताकत देने वाली ईद है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम देश के लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य में सीएए, एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह राज्य में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता को लागू नहीं होने देंगी। ईद के मौके पर कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘कुछ लोग चुनाव में दंगा कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनके झांसे में नहीं फंसना है।’
‘हम अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे’
ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की ईद है, ताकत देने वाली ईद है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम देश के लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समान नागरिक संहिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं सभी धर्मों के बीच सद्भाव चाहती हूं।’ टीएमसी चीफ ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अगर कोई दंगा भड़काने आए तो आप शांत रहना क्योंकि अगर कोई विस्फोट होगा तो वे एनआईए को भेजेंगे और सभी को गिरफ्तार कराएंगे। सभी को गिरफ्तार करने से देश सूना हो जाएगा। हम चाहते हैं कि सभी मिलकर रहें।
#WATCH | Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee says, "…If anyone comes to riot, you should keep quiet, keep your head cool…If there is a blast, they (BJP) send NIA to arrest everyone. By arresting everyone, your country will become desolate…We want a beautiful… pic.twitter.com/bVeUqfxjRr
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हमें यूसीसी स्वीकार नहीं करेंगे: सीएम ममता
उन्होंने आगे कहा,”हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं। चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं। मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए। हम यूसीसी स्वीकार नहीं करेंगे। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है। वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।’
‘नो एनआरसी, नो सीएए’
सीएम ममता ने कहा, “ईद मुबारक। यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है। इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है। हम इसके लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं, लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे सर्वधर्म समभाव चाहिए, नो एनआरसी, नो सीएए।”