First Copy teaser: मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज का टीजर जारी, सोशल मीडिया पर काटा बवाल
First Copy Teaser: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने ईद के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मुनव्वर की पहली वेब सीरीज First Copy का टीजर रिलीज हो गया है, एक मिनट 43 सेकेंड के इस टीजर में मुनव्वर साल 1999 में लेकर जाते हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
रैप और म्यूजिक के चलते लाखों लोगों के फेवरेट बन चुके संगीतकार बिग बॉस 17 फ़ेम मुनव्वर फारुकी किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते है, मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। मुनव्वर इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आज ईद के खास मौके पर मुनव्वर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा भी दे दिया है। मुनव्वर की अपकमिंग सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो फैंस के लिए किसी ईदी से कम नहीं है।
यह टीजर हमें 1999 में वापस ले जाता है
मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर सीरीज का ऑफीशियल टीजर रिलीज किया। इससे फैंस रोमांचित और एक्साइटेड हो गए। उन्होंने इसे “ईद मुबारक🌙” कहते हुए शेयर किया। यह टीजर हमें 1999 में वापस ले जाता है जब डीवीडी का चलन बहुत बड़ा था। फिल्में शुक्रवार को सिनेमाघरों में आती हैं लेकिन कई लोग ऑफीशियल रिलीज से पहले गुरुवार को डीवीडी पर फिल्म की First Copy बनाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
फरहान पी.जम्मा की लिखित और निर्देशित कुर्जी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और साल्ट मीडिया द्वारा सह-निर्मित First Copy के टीजर को सभी नेटिज़न्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा फैंस को प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।