IPL 2024: विराट ने किया हार्दिक का सपोर्ट, ट्रोलर्स से बोले- हूटिंग नहीं चीयर करो यार
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने से लोग बाज नहीं आ रहे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में भी लोगों ने पंड्या की जमकर हूटिंग की। इसी बीच विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मुकाबला मुंबई और बेंगलुरू के बीच खेल गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी सात विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है। दरअसल, जब मुंबई की बल्लेबाजी चल रही थी और रोहित शर्मा आउट हुए तो बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या आए। लेकिन जैसे ही उन्होंने मैदान पर कदम रखा वैसे ही वानखेड़े में मौजूद दर्शक हार्दिक की हूटिंग करने लगे। ऐसा देखकर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है। वही मैच के बाद विराट ने हार्दिक पांड्या को गले भी लगाया।
Virat Kohli was upset with the crowd when they boo at Hardik Pandya he asked the crowd to stop and they replied with Hardik-Hardik Chants.❤️
— 𝐂𝐄𝐎⚔️🚩☠️ (@ChampuChoudhary) April 11, 2024
Only a heartless person can hate this man. #MIvsRCB #RCBvsMI #RCBvMI #HardikPandya #surya #SuryaKumarYadav #RohitSharma𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/v5vlrYEBQv
दरअसल जैसे ही हार्दिक खेलने के लिए मैदान पर आए रोहित शर्मा फैन्स ने हूटिंग करना शुरू कर दिया तब विराट कोहली दर्शक दीर्घा की ओर देखकर ऐसा नहीं करने के लिए कहा, कोहली ने इशारों इशारों में ये भी बताने की कोशिश की कि वो भारत के लिए खेलते हैं। कोहली के ऐसा करने पर फैन्स शांत हुए।
हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर बनाए नाबाद 21 रन
जब हार्दिक पंड्या मैच फिनिश कर पवेलियन की ओर लौट रहे थे तब, लोगों ने उनके साथ खराब व्यवहार नहीं किया। ऐसा लगा कि लोगों ने विराट की बात को मान ली। जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती तीन मुकाबले लगातार गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और अपने अगले दोनों मैच जीते। दिल्ली को मात देने के बाद मुंबई ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के 25वें मैच में आरसीबी को सात विकेट से पराजित किया। मुंबई इंडियंस अब आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की यह छह मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।