LSG vs DC: जीत के लिए बेकरार दिल्ली, आज लखनऊ से भिड़ेगी ऋषभ पंत की पलटन
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स की भिड़ंत आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने अभी तक अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और उसे सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है।
आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी का सफर इस सीजन शानदार रहा है, टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। ऋषभ पंत की टीम 5 में से 4 मुकाबले गंवाकर सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।
दोनों टीमों का अब तक का सफर
दिल्ली का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 106 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से शिकस्त दी थी।
वही लखनऊ की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में जीत का स्वाद चखा है, जबकि सिर्फ एक मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है। गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच में लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से धमाल मचाया था। वहीं, गेंद से क्रुणाल पांड्या कहर बनकर टूटे थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। (इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान)।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्पैक्ट सब: जेक फ्रेजर मैकगर्क)।