PBKS vs RR: आज राजस्थान और PBKS के बीच होगी टक्कर, जीत की उम्मीद में पंजाब
IPL 2024: आज आईपीएल 2024 के 27वे मैच का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। राजस्थान 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। तो वही पंजाब 4 अंकों के साथ आठवे नंबर पर बरकरार है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे। राजस्थान को इस सीजन सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद करीब आकर मुकाबले को गंवा बैठी थी। वहीं, पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में 2 रन से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर वापस लौटने की होगी।
PBKS vs RR हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 26 बार एक-दूसरे से टकराई हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है और 15 बार जीत हासिल की है। वहीं, पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का दबदबा रहा है।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला इस सीजन अब तक खामोश रहा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। पंजाब किंग्स की कोशिश राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में अपने आप को बेहतर स्थिति में पहुंचने की होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा (इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह)
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल (इंपैक्ट प्लेयर: केशव महाराज/नंद्रे बर्गर)