UPSC Result 2023: यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। यूपीएससी 2023 रिजल्ट में 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। जिसमे लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।  

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। नीचे आप पहले 10 टॉपरों की लिस्ट देख सकते हैं।

लखनऊ के रहने वाले हैं आदित्य श्रीवास्तव

आदित्य के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आदित्य ने IIT कानपुर से पढ़ाई की है। आदित्य अभी हैदारबाद में IPS की ट्रैनिंग कर रहे हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। IIT कानपुर से 2014 से 2019 के बीच उन्होंने बीटेक और एमटेक किया है। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी।  

बता दें कि देश के सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विसेज की परीक्षा का रिजल्ट 16 अप्रैल, मंगलवार को घोषित किया गया। 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 2 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे।  

ये हैं टॉप- 10 टॉपर 

रैंकरोल नंबरनाम
12629523आदित्य श्रीवास्तव
26312512अनिमेष प्रधान
31013595डोनुरू अनन्या रेड्डी
41903299पी के सिद्धार्थ रामकुमार
56312407रुहानी
60501579सृष्टि डबास
73406060अनमोल राठौड़
81121316आशीष कुमार
96016094नौशीन
102637654ऐश्वर्यम प्रजापति
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी हो गए हैं और इसमें सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं। 

Back to top button