MP से दिल दहलाने वाली हैवानियत, ग्लू से होठ चिपकाकर 23 साल की महिला से 1 महीने तक रेप
MP Horror: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। गुना में एक पड़ोसी ने 23 साल की महिला के साथ ग्लू से होठ चिपकाकर एक महीने तक रेप किया और क्रूर यातनाएं दीं।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवती से दरिंदगी के मामले ने सबके के होश उड़ाकर रख दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर अयान पठान नाम के युवक ने एक युवती के साथ वहशीपन की सारी हदें कर दीं। आरोपी युवक ने युवती को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा। जब आरोपी अयान का मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया। साथ ही पीड़िता के होंठ भी फेवीक्विक से चिपका दिए। आरोपी महिला की पैतृक संपत्ति हड़पना चाहता था। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा था, महिला का यौन उत्पीड़न कार बेल्ट से पीटा। आरोपी ने उसके घावों पर मिर्ची पाउडर मल दिया और उसे चिल्लाने से रोकने के लिए उसके होठों को ग्लू से चिपकाकर बंद कर दिया। पीड़ित महिला अपनी मां के साथ गुना के बाहरी इलाके में एक गांव में रहती है।
पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गुना में एक 23 वर्षीय महिला के साथ एक पड़ोसी ने एक महीने तक बलात्कार किया और उसे क्रूर यातना दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जबरन उसके साथ शादी करके उसकी पैतृक संपत्ति के कागजात पर हस्ताक्षर कराकर उसे अपने नाम पर ट्रांसफर कराना चाहता था।
Disclaimer- लाइव न्यू इंडिया इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. साझा की गयी जानकारी अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पोस्ट किया गया है.