शतरंज का नया चाणक्य डी गुकेश…कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीत रचा इतिहास, PM ने दी बधाई
शतरंज की दुनिया का नया चाणक्य 17 वर्षीय डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है। वह चेस चैंपियनशिप के वर्ल्ड टाइटल लिए सबसे युवा चैलेंजर बन गए हैं. ये कारनामा करने वाले वो केवल दूसरे भारतीय हैं. इसके पहले 2014 में विश्वनाथन आनंद वर्ल्ड टाइटल के चैलेंजर बने थे.
FIDE Candidates 2024: 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वो वर्ल्ड टाइटल लिए सबसे युवा चैलेंजर बन गए हैं. उन्होंने फाइनल में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराया है. अब वो वर्ल्ड टाइटल के लिए चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को साल के आखिर में चुनौती देंगे.
बता दें कि चेन्नई के रहने वाले डी गुकेश ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. इसके पहले पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 2014 में ये कारनामा किया था. बता दें कि गुकेश ने इस जीत के साथ ही एक 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. चेन्नई के गुकेश के पिता ईएनटी सर्जन और मां माइक्रो बायोलॉजिस्ट हैं।
हार से मिली जीत की प्रेरणा
ज्यादातर एथलीट्स के लिए जीत ही सबसे बड़ी प्रेरणा होती है, लेकिन इतिहास रचने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश उनमें से नहीं हैं। उनका कहना है कि सातवें दौर में फिरोजा अलीरजा से हारने के बाद उन्हें सबसे युवा कैंडिडेट्स शतरंज चैंपियन बनने की ऊर्जा और जीत की प्रेरणा मिली।
गुकेश ने इंटरव्यू में कहा- मैं शुरू ही से अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन सातवें दौर में अलीरजा से हारने के बाद मैं निराश था। अगले दिन मुझे आराम करना था और मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। इस तरह की हार से मुझे ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। हार के बाद मुझे लगा कि अगर मैं आगे अच्छा खेलता हूं और सही मानसिकता के साथ खेलता हूं तो टूर्नामेंट जीत सकता हूं।
विश्वनाथन आनंद हैं गुकेश के गुरु
डी गुकेश के इस कारनामे के पीछे शतरंज की दुनिया के बादशाह और भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद हैं. उन्होंने ने ही गुकेश को वाका चेस एकेडमी में ट्रेनिंग दी है. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. आनंद ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए गुकेश की मुश्किल परिस्थितियों को हैंडल करने की कला की भी तारीफ की. उनके अलावा इंग्लैंड के चेस ग्रैंडमास्टर और कमेंटेटर ने भी भारत के इस स्पेशल टैलेंट की तारीफ की है.
प्रधानमंत्री से लेकर विश्वनाथन तक ने गुकेश को बधाई दी
इस जीत के बाद गुकेश को काफी बधाई संदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस युवा चेस ग्रैंडमास्टर को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “गुकेश, फिडे कैंडिडेट्स जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर भारत को आप पर गर्व है। टोरंटो में कैंडिडेट्स में गुकेश की यह शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है। उनका प्रदर्शन और शीर्ष तक का सफर लाखों लोगों को प्रेरित करता है।”
इतना ही नहीं भारत के महानतम चेस खिलाड़ियों में शुमार विश्वनाथन आनंद ने भी उन्हें बधाई दी है। गुकेश ने कहा- आनंद ने मुझे बधाई दी। उनसे बात नहीं हो सकी, लेकिन जल्दी ही करूंगा। मैने अपने माता पिता से बात की जो बहुत खुश हैं। मैंने अपने ट्रेनर, स्पॉन्सर और दोस्तों के साथ समय बिताया। बहुत सारे संदेश आ रहे हैं जिनके जवाब देने हैं।