Anant Ambani & Radhika Merchant की शादी, न लंदन, न अबू धाबी, अब यहां होगी…
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स मार्च में जामनगर में शानदार तरीके से हुए। अब दोनों की शादी की तारीख सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं वेडिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स।
Anant Ambani and Radhika Merchant wedding Date: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने वाली है. गुजरात के जामनगर में तीन दिनों तक चले ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अब अंबानी परिवार में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. परिवार के सबसे छोटे बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. जामनगर में ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन के बाद सबकी निगाहें अनंत और राधिका की वेडिंग पर है. शादी के वेन्यू को लेकर कई खबरें आ रही है.
कहां होगी अनंत अंबानी और राधिका की शादी
पहले खबर आई कि अनंत और राधिका की शादी लंदन में होगी, वहीं संगीत अबूधाबी होगी, लेकिन अब खबरें आ रही है कि इस प्लान में चेंज है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंत और राधिका की शादी न तो लंदन में होगी और न ही अबूधाबी में होगी. खबर है कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे की शादी अपने देश में ही होगी. अनंत और राधिका मुंबई में ही सात फेरे लेंगे.
तीन दिन का खास इवेंट
इडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अनंत और राधिका की शादी लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होगी. वहीं अबु धाबी में इस कपल का संगीत कार्यक्रम होगा. इस मेगा वेडिंग इवेंट को लेकर हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी जानकारी साझा की है. विरल ने बताया है कि अनंत और राधिका की शादी विदेश में नहीं, बल्कि भारत में ही होगी. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि दोनों मुंबई में ही शादी के बंधन में बंधेंगे.
अनंत और राधिका की शादी की तारीख हुई पक्की
ये जानकारी पहले भी आ रही थी कि अंबानी परिवार पीएम मोदी के ‘वेड इन इंडिया’ की अपील से प्रभावित है और अनंत और राधिका की शादी मुबंई में ही होगी. हालांकि इसे लेकर अंबानी परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी होगी. मां नीता अंबानी इस शादी के लिए खास तैयारियां कर रही हैं.
अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे कई गेस्ट्स
अनंत और राधिका की शादी के लिए खास इनविटेशन कार्ड छप चुका है. बॉलीवुड सेलेब्स को शादी का न्यौता भेजा जा चुका है. खबरों की माने तो 9 पन्नों का वेडिंग कार्ड तैयार किया गया है. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर विदेशी मेहमान तक शामिल होंगे. अनंत और राधिका की शादी की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, बच्चन परिवार, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण समेत तमाम बड़े सितारे शामिल होंगे. इसके अलावा बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी फिंक, स्टेफेन स्च्वार्ज्मन, बॉब इगेर, इवांका ट्रंप सहित कई विदेशी मेहमान अनंत और राधिका की शादी में शामिल हो सकते हैं.