Ballia Acid Attack: प्रेमिका का खौफनाक बदला, दूल्हे पर फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका ने दूल्हा बने अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आज तक आपने सुना होगा कि किसी युवक ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर उस पर तेजाब फेंक दिया लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका ने दूल्हा बने अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है की आरोपी लड़की उस लड़के के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग था मगर वह उसके बजाय किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा था। ऐसी स्थिति में नाराज प्रेमिका ने लड़के पर एसिड अटैक कर दिया। सूत्रों के मुताबिक दो साल से चल रहा था अफेयर, दूसरी जगह शादी करने पर प्रेमिका भड़क गई और धोखेबाज प्रेमी को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया।

प्रेमिका ने दूसरी जगह शादी करने प्रेमी पर फेंका तेज़ाब

यूपी के बलिया में मंगलवार को दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया। युवती शादी से नाराज से थी। किसी को शक न हो, इसलिए सज धजकर बारात निकासी में शामिल होने के लिए पहुंची। मौका देखकर दूल्हे के पास गई। कमर से बोतल निकाली और उसके चेहरे पर फेंक दिया। मगर मेहमानों उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। दूल्हे और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद दूल्हे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

क्या है पूरा मामला ?

मामला यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के डुमरी का है। यहां मंगलवार की शाम शादी के लिए बरात लेकर निकल रहे दूल्हे पर उसकी प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया। सूत्रों के अनुसार दोनों युवक-युवती में कुछ समय से अफेयर चल रहा था। दोनों के परिजनों के विरोध बावजूदप्रेमी युगल एक दूसरे के साथ रहने पर अड़े थे। इसे लेकर दोनों पक्ष में पंचायत भी हुई, जिसके बाद मामले का निस्तारण कर युवक को बाहर कमाने भेज दिया गया। इसी दौरान परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी और वह तय समय पर शादी के लिए घर आया। मंगलवार को वह बरात लेकर परछावन के लिए निकला था। उसकी शादी से नाराज प्रेमिका ने भी बदला लेने की ठानी और ऐन परछावन के मौके पर दूल्हे के पास जाकर उसके चेहरे पर फेंक दिया।

जिसके बाद वहां जमीन पर गिर गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई दूल्हे के घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे जबकि युवती को महिलाओं ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि अभी दूल्हे के पक्ष से तहरीर मिली है। सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कारवाई घटना के आधार पर की जाएगी।

Back to top button