JEE Mains Result 2024: जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर..
JEE Mains Result: एनटीए ने बुधवार देर रात दूसरे सत्र की जेईई मेन्स 2024 के सेशन टू के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 56 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला है। जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने एआईआर 1 प्राप्त कर एग्जाम में टॉप किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार देर रात जेईई मेन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। एजेंसी ने जनवरी और अप्रैल सेशन के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के संयुक्त परिणाम भी जारी किए है। इसमें 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से हैं। 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के नीलकृष्ण ने एआईआर 1 लाकर एग्जाम में टॉप किया है
कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं।
जेईई एडवांस्ड की कटऑफ इस साल सर्वाधिक
इस बार JEE मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा। हालांकि, सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है।
नीलकृष्ण ने किया ऑल इंडिया टॉप
महाराष्ट्र के एक छोटे से गाँव के निवासी नीलकृष्ण अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं और कहते हैं कि उन्होंने मुझे पढ़ाने के लिए बहुत कुर्बानी दी हैं। वे आगे बताते हैं कि अगर कभी नंबर कम आते थे या अच्छा प्रदर्शन नहीं हो पाता था तो उनके माता-पिता हौसला बढ़ाते थे और आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते थे। नील मानते हैं कि लगातर किए जाने वाले शतत प्रयास सफलता दिलाते हैं।
जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अनारक्षित कोटे में 97,351, अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं। ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18,780 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का कटऑफ स्कोर 93.23 रहा है जबकि पिछले साल यह 90.7 था।