दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम होने की धमकी; जांच पूरी, नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

Bomb threat updates: दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों में सुबह बम की खबर होने की वजह से अफरा- तफरी मच गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी वहीं सुरक्षा के मद्देनजर छात्रों को वापस घर भेजा गया है. स्कूलों की तलाशी जारी है.

Bomb threat updates (image credit-social media platform)

दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में आज सुबह बम की खबर मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बम की कॉल के बाद तुरंत दमकल को कॉल किया गया जहां से मौके पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और एंटी बम स्क्वाड के लोग पहुंचे. फिलहाल स्कूलों की तलाशी ली जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के बच्चों को घर वापस भेजा गया. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि बम की धमकी वाला ई मेल 50 से ज्यादा स्कूलों को किया गया है. फायर डिपार्टमेंट के पास 35 से ज्यादा स्कूलों से कॉल आ चुकी है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है…मैं सभी से कहना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं…”

संस्कृति स्कूल और मदर मैरी स्कूल में पुलिस की छानबीन खत्म

दिल्ली के संस्कृति स्कूल और मदर मैरी स्कूल में पुलिस की छानबीन खत्म हो गई है। 

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘कल रात भाजपा के प्रवक्ता ने बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली में स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई है। अजीब इत्तिफ़ाक़ है।’ सौरभ ने दिल्ली पुलिस और लेफ्टिनेंट गवर्नर से ट्वीट का संज्ञान लेने की अपील की है।

Back to top button