पहले टेस्ट में बुरी तरह से मात खाने के बाद टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा।

सीरीज के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त खाने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले शुभमन गिल और रविन्द्र जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को अगले मैच में मौका दिया जा सकता है।

पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सभी भारतीय बल्लेबाज 36 रन ही बना पाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहे पृथ्वी शॉ की जगह कई पूर्व क्रिकेटरों ने शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात कही।

शुभमन गिल ने वनडे और फिर प्रैक्टिस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में उम्मीद है कि गिल दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते नजर आएं।

वहीं पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 4 विकेट लिए थे जिसके बाद से ही टीम मैंनेजमेंट दो स्पिनर के विकल्प पर विचार कर रहा है।

चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी या फिर मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। पैटरनिटी लीव पर भारत आ गए विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे अगले तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।

Back to top button