“पंचायत 3” नई कहानी के साथ, स्क्रीन से लौकियां हटाने का गेम..
OTT Panchayat Season 3: ओटीटी के मोस्ट फेमस वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर सस्पेंस क्रिएट किया था। वहीं, अब आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और मेकर्स ने पंचायत 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था। वहीं, साल 2022 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया था।
पंचायत 3 की रिलीज डेट अनाउंस
पंचायत 3 के मेकर्स ने फैंस के सब्र का खूब इम्तिहान लिया। स्क्रीन से लौकियां हटाने का गेम खिलवाया। कुछ लोग तो इरिटेट भी हो गए। लोगों ने खूब लौकियां हटाईं, लेकिन रिलीज डेट का कहीं अता-पता नहीं चला था।
अब 28 मई, 2024 को पंचायत 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी जाएगी। दरअसल, दूसरा सीजन मेकर्स ने सस्पेंस में छोड़ दिया था, जिसके बाद से दर्शकों में तीसरे सीजन को लेकर काफी हाइप बना था। कुछ देर पहले ही प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें पंचायत सीरीज का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि Panchayat 3 की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है। इस पोस्ट में पंचायत 3 की रिलीज डेट लिखी हुई है।
यूजर्स की एक्साइटमेंट
Panchayat Season 3 के इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, देख रहा है विनोद पंचायत 3 का रिलीज डेट सामने आ गया है। एक यूजर ने तो सीरीज के चौथे सीजन को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की है। इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में मेकर्स ने यह रिवील किया था कि पंचायत 3 मई 2024 में ही रिलीज होगी। लेकिन इस पोस्ट की दिलचस्प बात ये थी कि इसमें कई सारी लौकियां दिखाई दे रही थी।