फैंस के लिए जान्हवी कपूर ने खोला घर का दरवाजा, मिलेगी ये सुविधाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल जिस घर में उनका बचपन बीता है अब वह उस घर को किराए पर दे रही हैं। इसके साथ ही इस घर में रेंट पर आने वाले गेस्ट्स को एक्ट्रेस से कई खास चीजें भी मिलने वाली हैं।

श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस के घर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये हैं कि जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के खरीदे हुए पहले घर को रेंट पर देना का फैसला किया है। खात बात तो ये है कि अब आपको भी इस घर में रहने का मौका भी मिल सकता है। एक्ट्रेस के चेन्नई वाले घर को होटल में तब्दील कर दिया गया है, लेकिन सवाल ये है कि इस आलीशान बंगले में कैसे और किन लोगों को एंट्री मिल सकती है।

श्रीदेवी के आशियाने में रहने का मिलेगा मौका
हाल ही में Airbnb ने आइकॉन्स नाम से एक नई कैटेगरी को शामिल किया है, जिसमें दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने अपनी संपत्तियों को लिस्टेड किया है। जाह्नवी कपूर का चेन्नई वाला घर उनकी दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ने खरीदा था। अब उनके इस घर में कोई भी किराए पर रह सकता है। इसके लिए बुकिंग 12 मई को शुरू होगी।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया(Airbnb)

घर को किया गया रेनोवेट
एयरबीएनबी ने जाह्नवी के घर की झलक अपनी साइट पर दिखाई है. उन्होंने घर के अंदर की फोटोज शेयर की हैं जिसमें घर का हर कोना दिखाया गया है. जिसे देखने के बाद आपके मुंह से बस निकलेगा वाओ.जाह्नवी के इस घर को एक दम नया जैसा बना दिया गया है. ये घर 4 एकड़ में बना हुआ है. इसकी खास बात ये है कि इसका फुटबॉल ग्राउंड ही 1.3 एकड़ में बना हुआ है. अगर आप इस घर की तस्वीरें देखेंगे तो इसके आगे आपको शाहरुख खान का मन्नत कुछ भी नहीं लगेगा.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया(Airbnb)

गेस्ट्स को मिलेगी ये सुविधा
जाह्नवी के इस घर को किराए पर लेने वाले गेस्ट्स को 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गेस्ट्स को साउथ इंडियन फूड एन्जॉय करने का भी मौका मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, जो यहां एक रात रुकेगा, उन्हें जाह्नवी के साथ उनके पसंदीदा ब्यूटी हैक्स के बारे में बातचीत करने का मौका मिलेगा, जो उन्हें उनकी मां श्रीदेवी से मिली थीं।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया(Airbnb)

जाह्नवी कपूर बीता चुकी हैं बचपन
श्रीदेवी के आशियाने में जो गेस्ट्स रहेंगे उन्हें हर तरह के खाने के साथ-साथ साउथ इंडियन फूड खाने को भी मिलेगा। बता दें कि एक्ट्रेस के इस घर में किराए से रहने वाले गेस्ट को 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी के बाद इस घर को खरीदा था। इतना ही नहीं एयरबीएनबी से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने चेन्नई वाले घर में अपना बचपन गुजारा है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया(Airbnb)
Back to top button