PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज… कहा वायनाड से भी हार रहें शहजादे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं।

उनके चेले चपाटे कह रहे थे कि वो अमेठी से लड़ेंगे. लेकिन वो तो इतना डर गए हैं कि वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं. वो देशभर में घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत… डरो मत. आज मैं भी कहना चाहता हूं कि डरो मत… भागो मत.

पीएम मोदी ने कहा, मैं भी बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. इस बार चुनाव भी पहले से कम सीटों पर लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को लेकर कहा, ये चुनाव जीतने के लिए नहीं, देश को बांटने के लिए चुनावी मैदान का उपयोग कर रहे हैं. ये अलायंस सिर्फ एक वोट बैंक के लिए समर्पित है.

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शा​यद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और वर्षों से ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है।​

TMC को पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि जब पूरा देश कार्रवाई की मांग कर रहा था, जब टीएमसी को अपराधी को बचाते हुए देखा गया. क्या इसका कारण यह था कि अपराधी का नाम शाहजहां शेख था? क्या वोट बैंक मानवता से ऊपर हो सकता है?”

इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगाने का सिलसिला इस रैली में भी जारी रखते हुए कहा कि “कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है, दलित और ओबीसी कोटा छीनना चाहती है और ‘जिहादी’ वोट बैंक को आरक्षण देना चाहती है.”

यह भी पढ़ें…

कांग्रेस के अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म

दिल्ली सरकार पर एलजी का बड़ा एक्शन

टैटू बनवाने वाले रहें सावधान… टैटू से फैल रहा जानलेवा संक्रमण

Back to top button