‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ प्रोमो: शादी के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा का तीखा जबाब…

The Great Indian Kapil Show Promo: कपिल शर्मा का नेटफलिक्स पर आने वाला कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के 11 मई के एपिसोड में ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट नजर आएगी​। मेकर्स द्वारा रिलीज शो का प्रोमो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा भी नजर आईं। सभी ने कपिल के शो में हीरामंडी के सेट से जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर किए।

इस हफ्ते शनिवार यानी 11 मई को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में फिल्म ‘हीरामंडी’ की कास्ट जमकर धमाल मचाने वाली है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये सीरीज हाल ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। अब पूरी स्टार कास्ट कपिल के शो में नजर आएगी। मेकर्स ने हाल ही प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल के साथ अदिति राव हैदरी नजर आ रही हैं। उन सभी ने कपिल के शो में खूब मौज-मस्ती की, और ‘हीरामंडी’ की शूटिंग से दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। तो वही कपिल के शादी के सवाल पर सोनाक्षी ने मजेदार जबाब दिया। रिलीज होने के बाद से ही भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ की जमकर तारीफ हो रही है।

सोनाक्षी ने शादी के सवाल को बताया जले पर नमक

कपिल ने सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते हुए कहा, की अब तो आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी ने भी शादी कर ली है और आपका क्या ख्याल है। यह सुनकर सोनाक्षी ने कहा कि वह उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं। ‘हीरामंडी’ की स्टार कास्ट के लिए कपिल शर्मा ने पानी पूरी का ठेला भी लगाया। शो का प्रोमो मजेदार है, लेकिन आपको पूरा एपिसोड देखने के लिए 11 मई तक का इंतजार करना होगा।

यहाँ देखे शो का प्रोमो

प्रोमो की शुरुआत में कपिल ‘हीरामंडी’ के स्टारकास्ट से पूछते हैं कि क्या उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ शूट करते वक्त घबराहट होती थी? जवाब में मनीषा कोइराला कहती हैं कि उन्हें हर शॉट से पहले घबराहट होता थी। वहीं ऋचा दूसरों से पूछती हैं कि उन्होंने ‘हीरामंडी’ के लिए कितने रीटेक्स लिए थे? सोनाक्षी कहती हैं कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 12 रीटेक्स। इस पर ऋचा कहती हैं कि उन्होंने सीरीज के एक सीन के लिए 99 रीटेक्स लिए थे। ये सुनकर सब सप्राइज़ हो जाते हैं।

Back to top button