गुजरात के सौराष्ट्र में हिली धरती, महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके
गुजरात के सौराष्ट्र में तलाला से 12 किमी दूर उत्तरपूर्व में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि इसकी तीव्रता काफी कम थी. इस दौरान लोग घरों से बाहर आ गए. यह झटके कुछ देर के लिए आए थे. फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
लोगों में दहशत का माहौल
आपको बता दें पिछले कुछ सालों से गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में कई बार भूकंप आ चुका है। जिससे इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को भूकंप का डर बना रहता है। वहीं बुधवार दोपहर को आए भूकंप से भी लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बाहर सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए।
पहले भी आया था भूकंप
साल 2024 की शुरूआत में भी गुजरात के कई क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 28 जनवरी को कच्छ में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इस भूकंप का असर कई इलाकों में देखने को मिला था। लेकिन इस दौरान जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था पर लोगों में दहशत में जरूर आ गए थे। कच्छ में आए भूकंप का केंद्र भचाऊ से 21 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था। इसके कुछ ही दिन बाद 1 फरवरी को भी कच्छ में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी।