IND-AUS TEST SERIES: टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 195 पर ऑलआउट
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है।
टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए। भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए। टीम की तरफ से अपना डेब्यू कर रहे शुभमन गिल 28 और पुजारा 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 38 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी की।
हालांकि हेड के आउट होने के बाद लाबुशेन भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सिराज का शिकार हुए। अच्छी लय में नजर आ रहे मार्नस लाबुशेन एक बार फिर से अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्हें भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे दो युवा खिलाड़ियों ने मिलकर पवेलियन की राह दिखाई।
लाबुशेन 48 रन बनाकर खेल रहे थे और अपने अर्धशतक के करीब थे लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे 26 वर्षीय सिराज ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें दूसरे डेब्यू खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों कैच करवा दिया। लाबुशेन के इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पांचवां बड़ा झटका लगा।