छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
CG Board 12TH Result 2024 Website Direct Link: प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार आज ख़त्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं में जशपुर के स्वामी आत्मानंद की स्टूडेंट सिमरन शबा ने टॉप किया है, तो वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है।
छात्र अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cg.results.nic.in पर देख सकेंगे। दोनों कक्षाओं के कुल 7 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। 12वीं से 4 लाख और 10 वीं के करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। याद रहे कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ सकती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद आप इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.
cgbse.nic.in
cg.nic.in
results.cg.nic.in
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर CGBSE 12th Result 2024 पर क्लिक करें
- इसके बाद रोल नंबर और मांगी गई डिटेल एंटर करें
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब छह लाख बच्चे शामिल हुए थे
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 75.64 % से ज्यादा और 12वीं की परीक्षा में 87.74% स्टूडेंट्स पास हुए हैं
हाईस्कूल में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट मेंमहासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है.
पिछले साल 10 मई को जारी हुआ रिजल्ट
पिछले साल 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 10 मई को जारी किए थे. इस बार नतीजे पिछले साल की तुलना में एक दिन पहले आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल का पास पर्सेंटाइल 75.61% है। वहीं, पिछले साल के पास पर्सेंटाइल 75.05 प्रतिशत गए थे।