LSG के मालिक संजीव गोयनका ने नहीं किया 10 करोड़ का भुगतान?
आईपीएल के हर मैच के लिए फ्रेंचाइजी को पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान करना होता है। यह राशि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए होती है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को अब तक एक भी मैच का पैसा नहीं मिला।
आईपीएल की लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (LSG) मलिक संजीव गोयनका ने लखनऊ पुलिस को सुरक्षा का 10 करोड़ का भुगतान ही नहीं किया। लखनऊ में आईपीएल 2024 के अब तक 7 मैच हुए हैं। सुरक्षा का दायित्व लखनऊ पुलिस के पास है। प्रति मैच फ्रेंचाइज यानी LSG, पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ का शुल्क तय है। मैच खत्म होते ही ये भुगतान कायदे से लखनऊ पुलिस को मिल जाना चाहिए था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के पुलिस को अब तक एक भी मैच का पैसा नहीं मिला।
पुलिस के हाथ अभी भी खाली
प्रति मैच फ्रेंचाइज यानी LSG, पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ का शुल्क तय है। कानून के मुताबिक, मैच खत्म होते ही लखनऊ पुलिस को यह भुगतान मिल जाना चाहिए था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक पुलिस के हाथ खाई है। मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर चली जाती है। पुलिस को एक भी मैच का बिल अभी तक नहीं मिला।
इस पूरे मामले पर पुलिस लखनऊ पुलिस के JCP का कहना है कि भुगतान जल्द ही आ जाएगा, लेकिन LSG की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मालिक की बदसलूकी भी बनी चर्चा का विषय
तो वही दूसरी ओर, एक मैच में हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका द्वारा एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के साथ मैदान पर की गई बदसलूकी भी सुर्खियों में बनी हुई है।
इस तरीके के रवैये पर एलएसजी की फ्रेंचाइजीकई सवालों के घेरे में है। क्या टीम पैसे बचाने के लिए जानबूझकर भुगतान नहीं कर रही है या फिर कोई करण है। इन सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है।