गुजरात के सामने प्लेऑफ की चुनौती, चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला आज..
IPl 2024 GT vs CSK: गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का 59वां मैच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक दूसरे के आमने – सामने होगी.
अहमदाबाद में आज होने वाले आईपीएल के अहम मैच में पिछले सीज़न के दो फ़ाइनलिस्ट का आमना सामना होगा. इस सीज़न हुई भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने घर पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पटखनी दी थी. एक तरफ़ चेन्नई सुपर किंग्स के सामने अंतिम चार के दावे को मज़बूत करने की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के सामने अंतिम चार की रेस में ख़ुद को बनाए रखने की चुनौती है.
गुजरात अगर आज के मैच में हारी तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी. क्योंकि चेन्नई इस जीत के साथ ही 14 अंक पर पहुंच जाएगी और ऐसे में बेंगलुरु जो अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है, वो बाहर होने के कगार पर खड़ी होगी और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसके पक्ष में काफी परिणाम आने होंगे.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अगर आज के मैच में हारती है तो वह अधिकतम 16 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी तो साथ ही लखनऊ, दिल्ली की संभावनाएं और मजबूत हो जाएंगी. चेन्नई इस हार के बाद चेन्नई 16 अंकों पर ही समाप्त कर पाएगी. ऐसे में लखनऊ, दिल्ली जो अधिकतम 16 अंक हासिल कर सकती है, उनकी राह ज्यादा आसान होगी. इसके अलावा हैदराबाद की संभानाएं और अधिक हो जाएंगी.
गिल से होगी उम्मीद?
शुभमन गिल इस समय अच्छी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं. हालांकि देशपांडे के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े ऐसे हैं कि वह पहली गेंद से ही टूट पड़ सकते हैं. देशपांडे के ख़िलाफ़ गिल ने 161 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक ऐसा गेंदबाज़ भी है जो गिल को फ़ॉर्म में वापस आने से रोक सकता है. शार्दुल ठाकुर गिल को तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं.
गायकवाड़ पर बड़ी जिम्मेदारी
चेन्नई इस सीज़न बल्लेबाज़ी में अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर ही अधिक निर्भर दिखी है. इसकी बड़ी वजह चेन्नई के शीर्ष क्रम का उम्मीदों पर खरा ना उतर पाना भी है. गुजरात के ख़िलाफ़ आंकड़े भी यही कहते हैं कि एक बार फिर चेन्नई को बल्लेबाज़ी में अपने कप्तान की ज़रूरत पड़ सकती है. गायकवाड़ ने राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ 163 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं जबकि आठ पारियों में राशिद ने उन्हें दो बार अपना शिकार बनाया है.
राशिद तुरुप का इक्का
पिछले सीज़न मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के आक्रमण की अहम कड़ी थे. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को तीन बार आउट भी किया लेकिन इस बार वह अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं. राशिद गुजरात के लिए गेंदबाज़ी में तुरुप का इक्का इसलिए भी साबित हो सकते हैं. पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले जडेजा राशिद के ख़िलाफ़ महज़ 71 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. वहीं धोनी का भी स्ट्राइक रेट राशिद के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 68 का है. धोनी को तो राशिद एक बार अपने जाल में फंसा भी चुके हैं.