गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से दी मात, धोनी लौटे नाबाद

GT vs CSK: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 59वें मैच में35 रनो से हरा दिया है। और इसी के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। चेन्नई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।

चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार के बाद भी चेन्नई की टीम 12 अंको के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। गुजरात की टीम 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।

Back to top button