बिग बॉस के घर में नजर आएंगी वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका, इन नामों पर है चर्चा
Bigg Boss OTT Season 3: दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दिक्षित किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में चंद्रिका अपनी नाई कार के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। चंद्रिका गेरा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं। वो हर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। वहीं, इंस्टाग्राम की रील्स में भी चंद्रिका नजर आती हैं। कभी वो रोती नजर आती हैं, तो कभी अपनी कहानी बताती और कभी लड़ती। अब दिल्ली की इस वड़ा पाव गर्ल को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए अप्रोच किया गया है।
घर में एंट्री लेंगी चंद्रिका?
Bigg Boss OTT Season 3 आज के वक्त में सबसे बेहतरीन रियलिटी शो में से एक है। बहुत से लोग बिग बॉस देखना पसंद करते हैं। हाल ही में बिग बॉस सीजन 17 खत्म हुआ था और अब लोगों को बिग बॉस ओटीटी 3 का इंतजार है।टेलीचक्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए चंद्रिका को अप्रोच किया गया है। हालांकि, अब ये कंफर्म नहीं है कि वो शो में हिस्सा लेंगी या नहीं।
साल 2021 में शुरू हुआ था बिग बॉस ओटीटी का सफर
बता दें, साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन लॉन्च किया गया था। इस सीजन को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर लॉन्च किया गया था और पहला सीजन होस्ट किया था डायरेक्टर करण जौहर ने। बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल थीं। वहीं, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को सलमान खान ने ही होस्ट किया था। इस सीजन के विनर एल्विश यादव थे। अब दर्शकों को बेसब्री से सीजन 3 का इंतजार है।
कौन हैं दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल?
चंद्रिका गेरा दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में वड़ा पाव बेचती हैं। इनका अपना फूड स्टॉल है। चंद्रिका अपने पति के साथ स्टॉल पर वड़ा पाव बेचती हैं। उनकी स्टॉल पर हर रोज भारी भीड़ पहुंचती है। चंद्रिका गेरा पहले हल्दीराम में काम करती थीं। बेटे की तबीयत ठीक नहीं रहती थी इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अब पति के साथ वड़ा पाव की स्टॉल लगाती हैं।
इन नामों पर है चर्चा
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए बहुत से नामों पर चर्चा हो रही है। इन नामों विक्की जैन, मैक्सटर्न, ठगेश, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीज़ान खान, अरहान बहल जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, इन नामों पर भी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन बिग बॉस के घर में एंट्री लेगा।