‘हीरामंडी’ की सक्सेस पार्टी में सितारों का जमावड़ा
Heeramandi Success Party: ‘हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज इस वक्त हर तरफ सुर्खिया बटोर रही है। इसकी सफलता को देखते हुए मुंबई में सीरीज की सक्सेस पार्टी रखी गई। सामने आई इन तस्वीरों में सितारों ने अपने स्टाइल और लुक्स से सभी को इंप्रेस किया।
‘हीरामंडी’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। तभी से सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हीरामंडी’ की सक्सेस पार्टी में पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई है। सभी ने ट्रेडिशनल अवतार में अपना जलवा बिखेरा. सामने आई तस्वीरों में सबका कातिलाना अंदाज देखने को मिला है।
सीरीज में कम स्क्रीन टाइमिंग के बाद ऋचा चड्डा ने दर्शकों के दिलों को छुआ. उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. इस पार्टी में ऋचा रेड अनारकली सूट पहने नजर आईं।
शर्मिन सहगल भी ‘हीरामंडी’ की सक्सेस पार्टी में ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची। भंसाली की भांजी एक्ट्रेस शर्मिन आईस ब्लू शरारा सूट में काफी खूबसूरत लग रही थी।
ब्लैक शेरवानी मे हीरामंडी’ क एक्टर ताहा शाह ने भी महफिल लूटी। एक्टर का ये ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया।
‘हीरामंडी’ सीरीज के साथ कमबैक करने वाले एक्टर फरदीन खान भी कुर्ता और पैंट पहने नजर आए है। उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया।
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी हीरामंडी की सक्सेस पार्टी में नजर आई। एक्ट्रेस संजीदा इस दौरान येलो लहंगे में बिल्कुल अप्सरा सी लग रही थी।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा भी सक्सेस पार्टी में भी नजर आईं। क्ट्रेस ने इस सीरीज में अपनी अदाकारी से फैंस को इंप्रेस किया है। सोनाक्षी इस दौरान ब्लैक शरारा सूट में काफी प्यारी लग रही थी।
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पिंक शरारा सूट में अपने लुक से सबको इंप्रेस किया। एक्ट्रेस सक्सेस पार्टी में बिल्कुल परी सी लग रही थी।
एक्टर शेखर सुमन भी सक्सेस पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। एक्टर ने अपने डेशिंगअंदाज से सभी को इंप्रेस किया।
सीरीज की जान और शान मनीषा कोईराला येलो सूट में काफी खूबसूरत लगीं। एक्ट्रेस ने इस सीरीज से बेहतरीन कमबैक किया है। जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
सीरीज की सक्सेस पार्टी को ‘जश्न ए हीरामंडी’ का नाम दिया गया। सीरीज से जुड़ी सारी स्टारकास्ट यहां पहुंची थीं। सारे लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दिए। डायरेक्टर भंसाली सहित सारे मेल एक्टर पठानी कुर्ते पजामे में पहुंचे। वहीं सीरीज की एक्ट्रेसेस सलवार सूट, लहंगे और साड़ी में पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को बनाने में 200 करोड़ रुपए की लागत आई है। भंसाली ने इस सीरीज को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, जिसे साकार करने में उन्हें 14 साल लगे।