लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, घबराए अभिभावक, मौके पर पहुचीं पुलिस..

Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की धमकी के बाद स्कूल से सभी बच्चों को घर भेजा गया है और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है. फोर्स ने पूरे स्कूल की तलाशी ली है.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। विबग्योर स्कूल के बाद एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, सेंट मेरी स्कूल कौठौता शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने छुट्टी कर दी।

राजधानी में सुबह-सुबह अचानक कई स्कूलों को बम से उड़ने की सूचना मिली। उस समय बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे। इसके बाद विबग्योर स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों के अभिभावकों को यह सूचना प्रसारित किया। अनाउंसमेंट कर-कर के बच्चों को पेरेंट्स के साथ भेजा जा रहा है। पेरेंट्स दौड़े भागे घबराए हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। बम स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा है। मौके पर जांच चल रही है। फिलहाल अभी ऐसा कुछ भी मिला नहीं है।

बम की सूचना पर विबग्योर स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल ने मैसेज जारी किया कि हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से ले जांए। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल आज बंद किया जा रहा है। इसके बाद प्रबंधन ने स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जाएगी। सभी शिक्षक और शिक्षेणतर कर्मचारियों को भी छुट्टी दे दी गई है। स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम स्क्वाड भी पहुंच गया है। 

स्कूल में बम स्क्वॉड

स्कूल में बम स्क्वॉड और फोर्स ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है. काफी देर तक तलाशी के बाद भी स्कूल के अंदर किसी तरह की संदिग्ध सामग्री पुलिस और जांच दस्ते को नहीं मिली. वहीं स्कूल ने तुरंत बच्चों को बसों से उनके घर वापस भेजा और जो पैरेंट्स खुद बच्चों को पिक और ड्रॉप करते हैं उन्हें बच्चों को ले जाने को कहा. स्कूल प्रशासन की ओर से एक मैसेज सभी पैरेंट्स को भेजा गया.

पहले भी आ चुका धमकी

बता दें कि इन दिनों बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल बार-बार अलग-अलग संस्थानों को आ रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं 1 मई को दिल्ली एनसीआर के डीपीएस समेत 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया है कि ई मेल के जरिए अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने यह भी बताया था कि संदेह है कि यह ई मेल रूस के सर्वर से भेजा जा रहा है.

Back to top button