IPL2024: गुजरात का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से, प्‍लेऑफ के लिए भिड़ंत

IPL 2024: अहमदाबाद में आज का आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT आज प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदगा रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.

आईपीएल 2024 का 63वां मैच आज कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंसके बीच खेला जाएगा। गुजरात और केकेआर मौजूदा सीजन में पहली बार भिड़ेंगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम अगर आज केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। जीटी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चमत्कार की आस है क्योंकि दो मैच जीतने के के बाद भी गुजरात को अन्य टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने आखिरी मैच में सीएसके के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, केकेआर की टीम मुंबई को रौंदकर सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। जीटी के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद 10 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर प्लेऑफ का टिकट काट चुकी है और 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।

जीटी वर्सेस केकेआर हेड टू हेड

गुजरात टाइटन्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सिर्फ तीन मुकाबले दोनों के बीच खेले गए। दो मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है, जबकि एक मैच में केकेआर ने बाजी मारी। ये वही मैच था, जिसमें रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया था। 

गुजरात और कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, उमेश यादव, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, नूर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

Back to top button