IPL: दिल्ली से भिड़ेगी लखनऊ आज, प्ले ऑफ़ में पहुंचने की लड़ाई

IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 कैपिटल्स 64वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कपिटल्स के बीच खेल जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के नजरिए से बहुत अहम है। जीत को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। 

आईपीएल 2024 का 64वें मैच में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज यानी मंगलवार 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डीसी वर्सेस एलएसजी का ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बहुत अहम है। दिल्ली कैपिटल्स को अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। अगर लखनऊ को 16 अंकों तक पहुंचना है तो ये मुकाबला जीतना ही होगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान फिर से ऋषभ पंत के हाथों में होगी। वह एक मैच का बैन होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे।

डीसी वर्सेस एलएसजी हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें LSG की टीम 3-1 से आगे हैं। हालांकि जब दोनों टीमें इसी साल पिछले साल लखनऊ में भिड़ी थीं, तो जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की आतिशी पारी की मदद से DC को 6 विकेट की बड़ी जीत मिली थी। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले के प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर एक नज़र।

डीसी वर्सेस एलएसजी पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड कहता है कि यहां वैसे तो रन चेज में ज्यादा मैच टीमों ने जीते हैं, लेकिन पहली पारी में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम पीछे नहीं है। आईपीएल में 46 मैच रन चेज में 41 मैच डिफेंड करते हुए यहां टीमों ने जीते हैं। टॉस की भूमिका भी खास नहीं रहती, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। तेज गेंदबाज यहां करीब 67 फीसदी विकेट निकालते हैं और 33 फीसदी सफलता स्पिनरों को मिलती है। औसत स्कोर यहां पहली पारी का 167 रन है।  

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद। (इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख दार सलाम)।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/अर्शिन कुलकर्णी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक। (इम्पैक्ट प्लेयर्स: अर्शिन कुलकर्णी/कृष्णप्पा गौतम)

Back to top button