रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2024 के 64वें मैच में 19 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बना सकी। आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया।
अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 51 रन देकर 2 विकेट लिए। अरशद खान ने 45 और रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 1 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान की टीम 16 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है। राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी