RR vs PBKS: हार के सिलसिले को तोड़ने आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी राजस्थान
RR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान के लिए ये मैच क्वॉलिफायर 1 में जगह बनाने के लिए अहम है। राजस्थान के पास हार के इस सिलसिले को तोड़ने का मौका बुधवार को होगा, जब वह पंजाब किंग्स से भिड़ेगी
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला खेला जाना है। पंजाब किंग्स पर प्लेऑफ में पहुंचने का कोई दबाव नहीं है, क्योंकि वह इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पहले ही टीम दो मैच खेल चुकी है, जिसमें से एक मैच में टीम को हार मिली थी और एक मैच में जीत हासिल की थी। वहीं, अगर बात आरआर वर्सेस पीबीकेएस मैच की करें तो इससे प्लेऑफ की रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है, जबकि राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।
आरआर वर्सेस पीबीकेएस हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 27 बार हुई है। इनमें से 16 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं, जबकि 11 मुकाबलों में बाजी पंजाब की टीम ने मारी है। पिछले चार मैचों में से तीन मैच राजस्थान ने जीते हैं। यहां तक कि इसी सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें आरआर को जीत मिली थी।
पंजाब के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 16 में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 226 रन है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का उच्चतम स्कोर 223 रन है। आईपीएल 2020 से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं।
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्धुत कावेरप्पा। (इम्पैक्ट प्लेयर्स: हरप्रीत बराड़/नाथन एलिस)।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर्स: नांद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल)।