आप भी तृप्ति डिमरी की तरह खूबसूरत स्किन पाना चाहती हैं, तो फॉलो करे उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

Tripti Dimri Skin Care: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की एक्टिंग के तो लोग पहले से ही कायल हैं लेकिन एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में भी बहुत प्यारी दिख लगती है। अगर आप भी उनकी तरह स्किन पाना चाहती हैं तो उनके फॉलो करे उनके ब्यूटी सीक्रेट्स।

बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ के बाद लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री के हद से ज्यादा बोल्ड लुक में सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइम बटोरी। एक्ट्रेस नो मेकअप लुक और सिंपल अंदाज में भी बहुत प्यारी दिख लगती है। अदाकारा के हर किरदार को खूब पसंद किया जाता है। उनकी एक्टिंग के अलावा खूबसूरत स्किन और बालों को भी खूब पसंद किया जाता है। फैंस उनके हेयर और स्किन केयर सीक्रेट्स के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप भी अदाकारा जैसी स्किन पाना चाहते हैं तो यहां देखिए उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स-

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सुंदरता का राज है अच्छी नीद

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं। एक्ट्रेस अच्छी स्किन पाने के लिए नींद के सही पैटर्न पर ध्यान देती हैं। तृप्ति कहती हैं कि जब से उन्होंने नींद का ध्यान रखना शुरू किया है तब से उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा हो गया है। ऐसा करने से वह दिनभर ज्यादा आराम, ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करती हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हेल्दी खाने के साथ वर्कआउट

एक्ट्रेस अपने वर्कआउट को लेकर काफी सजग रहती है और इसके साथ ही हेल्दी खाना खाती हैं। क्लीन डायट खाकर आप साफ और क्लीयर स्किन पा सकती हैं। आप भी अदाकारा की तरह हेल्दी खाना शुरू करें और देखें कैसे स्किन चमकने लगेगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

स्किन केयर में ये चीज जरूरी

स्किन केयर को भी अपने आदतों में शामिल करे। स्किन केयर प्रोडक्ट्स में वह सनब्लॉक क्रीम कभी लगाना नहीं भूलती। एक्ट्रेस चेहरे पर एसपीएफ लगाए बिना बाहर नहीं जाती। इससे आपकी स्किन भी खिली-खिली रहेगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

यूं रखे बालों का ख्याल

बालों की देखभाल आपको सुंदरता के लिए जरूरी होती है। एक्ट्रेस बालों की देखभाल ये सुनिश्चित करती हैं कि वह हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में तेल लगाएं और जब वह शूटिंग कर रही होती हैं तो हफ्ते में केवल एक बार ऐसा करती हैं। इस से आपके बाल खूबसूरत हो जाते है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

शैंपू और कंडीशनर लगाने की ट्रिक को जाने

बालों की साफ सफाई करना भी आपकी सुंदरता को निखारता है। एक्ट्रेस हफ्ते में कम से कम दो बार क्लींजिंग शैम्पू और सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। वह यह सुनिश्चित करती हैं कि शैम्पू का इस्तेमाल केवल स्कैल्प पर और कंडीशनर का इस्तेमाल केवल सिरों पर करें। वह शैम्पू तभी करती हैं जब इसकी जरूरत होती है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

यह कहना गलत नहीं होगा की ‘एनिमल’ का हिस्सा बनने के बाद से तृप्ति डिमरी ने बहुत नाम कमाया है। वो सालों से काम कर रही हैं, मगर अब फैंस उनके लिए दीवाने हैं। उनका नो मेकअप लुक फैंस को बहुत पसंद आता है।

Back to top button