बारिश ने हैदराबाद को पहुंचाया प्लेऑफ में, गुजरात के खिलाफ मैच रद्द

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए।

हैदराबाद में सनराइजर्स की टीम का सामना गुजरात से होना था। लेकिन आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। हालांकि, टॉस होने से पहले ही बारिश होने लगी और टॉस नहीं हो पाया। पांच ओवर के मैच के लिए साढ़े 10 कट ऑफ टाइम था। हालांकि, आउट फील्ड काफी गीला था और मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था। ऐसे में अंपायर्स ने मैदान कर्मियों से बात कर मैच को रद्द करने का फैसला किया।

बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस मैच के रद्द होने से हैदराबाद और गुजरात दोनों को एक-एक अंक दिए गए। हैदराबाद के अब 13 मैचों में 15 अंक हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर कोई भी अन्य टीम 15 या इससे ज्यादा अंक नहीं बना सकती है। ऐसे में सनराइजर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया

Back to top button