IPL 2024: मुंबई और लखनऊ के बीच आज आखिरी भिड़ंत

LSG vs MI: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 67वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम को मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मैच है।

आज का आईपीएल 2024 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।  दोनों टीमों की बीच अब तक पांच मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें LSG ने चार मुक़ाबले जीते हैं। वहीं इस सीज़न लखनऊ में हुए दोनों टीम के बीच मुक़ाबले में भी LSG ने चार विकेट की जीत हासिल की थी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है, जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर अंतिम मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करती है, तो भी वह टॉप-4 में जगह नहीं बना पाएगी। तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने अंक भी गंवाये और रनरेट भी खराब हो गया।

काफी खराब है लखनऊ का रनरेट

बता दें कि लखनऊ ने पिछले तीन मैचों में लगातार हार झेली है, जिसकी वजह से टीम का रन रेट काफी खराब हो गया है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन बेहद ही खराब रहा। टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। नये कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ इस सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स मुंबई इंडियंस को आईपीएल में अभी तक 5 में से 4 बार हरा चुकी है, वहीं 5 बार की चैंपियन एमआई को एलएसजी के खिलाफ 1 ही जीत मिली है।

MI vs LSG संभावित प्लेइंग XI

 मुंबई- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला

[इंपैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल]

लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह

[इंपैक्ट प्लेयर: मोहसिन खान]

Back to top button