IPL 2024: RCB और CSK के बीच नॉकआउट मुकाबला आज, विराट-धोनी के शोर से गुंजेगा स्टेडियम
RCB vs CSK: आज आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने एंट्री ले ली है। वहीं चौथे स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और चेन्नई के बीच आज आईपीएल 2024 का अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के दौरान बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मुकाबले बेहतर है और यही उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने में भी मदद कर सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं चौथे स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।
मौसम को लेकर बड़ी अपडेट
बेंगलुरु के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट आई है। शाम के समय चिन्नास्वामी स्टेडियम से आए कुछ विजुअल्स में दिख रहा है कि धूप खिली हुई है। हालांकि अभी भी आसमान में बादलों के टुकड़ों दिखाई दे रहे हैं। लेकिन बादलों के अंदर से सूरज को झांकता देखकर फैन्स ने जरूर राहत की सांस ली होगी। बता दें कि एक दिन पहले मौसम विभाग की तरफ से की गई घोषणा में यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। लेकिन मैच के दिन मौसम साफ नजर आ रहा है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
कुल मैच- 32
सीएसके- 21
आरसीबी- 10
नो रिजल्ट- 1
बेंगलुरु के सामने कड़ी चुनौती
बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी को 18 रन या फिर 18.1 ओवर यानी 11 गेंद रहते जीत हासिल करनी होगी। अगर आरसीबी की टीम 11 या ज्यादा गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल करने से चूक जाती है तो वो बाहर हो जाएगी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर क्वालीफाई करना है तो उसे आरसीबी को हराना होगा। अगर सीएसके हारती है और उसका अंतर 18 रन से कम या 11 गेंदों से कम हुआ तो ऐसी स्थिति में भी वो क्वालीफाई कर जाएगी।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम को 13 मैचों में से 7 मैचों में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, आरसीबी की टीम को 13 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ टेबल में छठे नंबर पर है।