IPL 2024: आरसीबी ने प्लेऑफ में मारी एंट्री, CSK को 27 रनो से हराया
RCB vs CSK: आज आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनो से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए हैं। जबाव चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई
आईपीएल 2024 इसी जीत के साथ फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली बंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफाई किया। वहीं, सीएसके का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया।
आरसीबी को अब आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स या सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है। इसका फैसला आज यानी रविवार 19 मई को होने वाले डबल हेडर से हो जाएगा। अगर राजस्थान की टीम मुकाबला जीत जाती है तो नंबर दो पर पहुंच जाएगी और अगर एसआरएच मुकाबला जीतने में सफल होती है तो हैदराबाद की टीम नंबर दो पर होगी। इस स्थिति में जो नंबर तीन पर रहेगी, उससे आरसीबी को भिड़ना है।