कोरोना: 24 घंटे में 20550 नए मरीज, रिकवरी दर 96 फ़ीसदी के करीब

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में 20,550 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

मंगलवार को दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। कल संक्रमण के 16,432 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,44,853 हो गई है। वहीं, इस दौरान 286 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,34,141 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,572 मरीजों ने वायरस को मात दी है

और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,62,272 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है। 

Leave a Reply

Back to top button