NZ vs PAK TEST: न्यूजीलैंड ने शानदार जीत के साथ किया साल का अंत
माउंट मॉन्गनुई (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 101 रन की बड़ी जीत दर्ज कर साल का धमाकेदार अंत किया है।
साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। पांचवें दिन दूसरी पारी में 372 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 71 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। फवाद आलम ने 11 साल बाद टेस्ट में शतक बनाया और पाकिस्तान के संघर्ष को जारी रखा लेकिन नील वैगनर ने उन्हें आउट कर टीम की जीत आसान कर दी। 269 गेंद पर 102 रन बनाकर फवाद आउट हुए।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में कप्तान केन विलियमसन के 129 रन के दम पर 431 रन का स्कोर बनाया था। रोस टेलर, हेनरी निकोल्स और वीजे वॉटलिंग ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट हासिल किए जबकि यासिर शाह ने तीन बल्लेबाज को आउट किया।
पाकिस्तान को पहली पारी में महज 239 रन पर आउट कर 192 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए टीम के सामने 372 रन का लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दूसरी पारी में थोड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन टीम के पांच गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी समेट दी।
टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ड, काइले जेमिसन, नील वैगनर और मिशेल सैंटनर ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान को 271 रन पर समेट दिया।