Swati Maliwal: रिश्तेदारों को खतरा, मेरा पर्सनल वीडियो लीक कराना चाहते हैं- स्वाति मालीवाल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। सीएम आवास में खुद के साथ मार-पीट का आरोप लगा चुकीं स्वाति का कहना है कि मेरा कोई पर्सनल वीडियो लीक करवाना चाहते है।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी नेताओं पर एकबार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस पोस्ट में किसी नेता विशेष के नाम का नहीं लिया किया है लेकिन ‘दिल्ली के मंत्री’ के जिक्र किया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया।ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया।”

स्वाति ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने उनके पीछे ट्रोल्स लगा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके रिश्तेदारों का ब्योरा सार्वजनिक करके उनके जान को खतरे में डाला जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के लोगों से कहा गया है कि स्वाति मालीवाल का कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजे, लीक करवानी है।

उन्होंने आगे कहा, “केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है। Bibhav Kumar के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई?”

आम आदमी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने आगे कहा, “ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी!”

Back to top button