IPL 2024: अय्यर ने तोड़ा धोनी-रोहित का रिकॉर्ड, KKR को फाइनल में पहुंचा कर रचा इतिहास

KKR vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। KKR की टीम को फाइनल में पहुंचाते ही महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है।

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। KKR ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम को फाइनल में पहुंचाते ही श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है। श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी के 55 रनों की मदद से 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने श्रेयस के 24 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 58 रन और वेंकटेश अय्यर के 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता। 

कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया था। अपनी उसी कामयाबी को IPL 2024 में दोहराते हुए अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल में पहुंचाया है। IPL के इतिहास में श्रेयस अय्यर ही ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने एक से अधिक टीमों की फाइनल में एंट्री करवाई है।

अय्यर ने धोनी-रोहित को छोड़ा पीछे

श्रेयस अय्यर ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं, लेकिन IPL में इन दो खिलाड़ियों का डंका बजता है। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार IPL चैंपियन बनाया है तो वहीं, रोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई है।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब सीधे 26 मई को चेन्नई में क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के खिलाफ आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी।  

Back to top button