Dinesh Karthik: खत्म हुआ क्रिकेट का सफ़र..नम आंखों से कार्तिक ने आईपीएल को कहा अलविदा

RR vs RCB: आरसीबी के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के साथ अपने आईपीएल के सफ़र को अलविदा कह दिया है।

IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद आईपीएल को अलविदा कह दिया है। आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैच के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इस दौरान कार्तिक हाथों में ग्लव्स लिए लिए साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रियादा करते हुए मैदान के बाहर जाते हुए दिखाई दिए। कार्तिक ने हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, मगर यह सब नजारे बताते हैं कि उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है। आरसीबी के हारने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया।

ब्रॉडकास्टर जियो ने की कार्तिक के संन्यास की पुष्टी

हालांकि, इस खिलाड़ी द्वारा अधिकारिक रूप से संन्यास का लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन मैच खत्म होने के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने और दिनेश कार्तिक का अपने दस्तानें हवा में उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करने के बाद सभी उनके संन्यास को लेकर कयास लगा रहे थे। इसके कुछ ही देर बाद आईपीएल के ब्रॉडकास्टर जियो ने कार्तिक के संन्यास की पुष्टी की।

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक सभी 17 सीजन का हिस्सा रहे हैं। कार्तिक ने इस दौरान कुल 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल का एकमात्र खिताब मुंबई इंडियंस के खेमे में रहते हुए 2013 में जीता।

दिल्ली कैपिटल्स से की थी आईपीएल सफर की शुरुआत

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (2008-2010, 2014) के साथ शुरु की थी, इसके बाद वह पंजाब किंग्स (2011), मुंबई इंडियंस (2012-2013), गुजरात लॉयंस (2016-2017), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-2021), और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2015, 2022-2024) का हिस्सा रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले, जो रोहित के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक मैच हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर का अंत में फिनिशर का रोल अदा किया, जिसने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई। दिनेश कार्तिक 37 मैचों में 17 जीत के साथ गौतम गंभीर (61) के बाद केकेआर के सबसे सफल कप्तान रहे। धोनी के अलावा कार्तिक टूर्नामेंट में 35 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Back to top button