विराट-अनुष्का ने Go Digit आईपीओ से की जबदस्त कमाई, 9.5 करोड़ रुपए का मुनाफा
Go Digit IPO: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के निवेश वाली Go Digit के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई और निवेशकों को 5.15 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. वहीं, कंपनी के शेयर की लिस्टिंग से विराट-अनुष्का को भी 9.5 करोड़ रुपए का जबदस्त फायदा हुआ है.
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई. जिससे विराट-अनुष्का ने तगड़ी कमाई करते हुए साढ़े 9 करोड़ रुपए छाप डाले हैं. गो डिजिट के आईपीओ को ओवरऑल 9 गुना से ज्यादा बोली मिली थी. आईपीओ के तहत 272 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं.
आज BSE पर इसकी 281.10 रुपये और NSE पर 286.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ विराट-अनुष्का को निवेशकों के साथ 5.15 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी रही और ये उछलकर BSE पर यह 291.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 7.15 फीसदी मुनाफे में हैं.
IPL के बीच विराट अनुष्का को मिला जबदस्त फायदा
गो डिजिट द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली ने फरवरी 2020 में 2 करोड़ रुपये का निवेश करके कंपनी में 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे थे. वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये का निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा था. दोनों ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने निवेश किया था. कंपनी के लिस्टिंग प्राइस के मुताबिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9,53,33,524 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. ऐसे में उन्हें अपने निवेश के बदले 271 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है.
कंपनी की फाइनेंशियल जानकारी
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 122.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में और बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में यह 35.54 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 129.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है. इस पर 200 करोड़ रुपये का कर्ज है.
Go Digit IPO को मिला था जबदस्त रिस्पांस
गो डिजिट का 2,614.65 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 मई तक खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 9.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत 1125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं. इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,47,66,392 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत जारी हुए हैं. ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है. ये शेयर प्रमोटर गो डिजिट इंफोवर्क्स समेत कुछ शेयरहोल्डर्स ने बेचे हैं. वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सेलर्स और बायर्स के बेस को बढ़ाने, नई बिजनेस लाइन शुरू करने, अधिग्रहण और डेटा के इस्तेमाल में करेगी.