उमेश यादव के स्थान पर यह खिलाड़ी बना सकता है टीम इंडिया में जगह
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए उमेश यादव अब बचे हुए दोनों टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है कि उमेश की जगह शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी या टी. नटराजन में से कौन लेगा?
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि शार्दुल का सिडनी टेस्ट में खेलना लगभग तय है, लेकिन इस पर आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट, हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान अजिंक्य रहाणे लेंगे।
इस दौरे पर टी. नटराजन वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया, लेकिन माना जा रहा है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके कम अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट शार्दुल को तरजीह दे सकता है।
उमेश यादव काफ इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में महज 3.3 ओवर डालकर मैदान से बाहर चले गए थे।
जब यह तय हो गया कि वह बाकी बचे दो टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे, तो उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया गया, जिससे वह बेंगलुरु में स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी में जाकर रिहैब शुरू कर सकें और इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले फिट हो सकें। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।
बीसीसीआई के एक सूत्र मुताबिक, ‘टी. नटराजन के प्रदर्शन से सभी एक्साइटेड हैं, लेकिन उन्होंने तमिलनाडु के लिए महज एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है। वहीं शार्दुल मुंबई के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आए हैं। शार्दुल रेड बॉल क्रिकेट में नटराजन से ज्यादा अनुभवी हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘शार्दुल बदकिस्मत थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उन्हें चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा। वह प्लेइंग XI में उमेश की जगह ले सकते हैं।’