
दीपिका पादुकोण ने येलो ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखे तस्वीरे
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। फोटोज में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। येलो ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस Deepika Padukone ने येलो ड्रेस में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस सितंबर में अपने और रणवीर सिंह के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बच्चे के जन्म से पहले दीपिका ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया है।

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देख उनके फैंस पागल हो गए हैं। नो मेकअप लूक, मेसी हेयरस्टाइल और येलो ड्रेस में एक्ट्रेस का ये लूक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

दीपिका और रणवीर ने छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2018 में शादी कर ली। बच्चों के बारे में बात करते हुए दीपिका ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें और उनके पति रणवीर को बच्चे बहुत पसंद हैं और वे उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उनके खुदके बच्चे इस दुनिया में आएंगे। लोग सोशल मीडिया पर दीपिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

दीपिका को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में देखा गया था। वहीं अब वह ‘सिंघम अगेन’ और ‘कल्कि 2989 एडी’ में दिखाई देंगी। बता दें, दीपिका पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं।

दीपिका ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने, जिस तरह से हम काम करते हैं या जिस तरह की कहानियां हम सुनाते हैं उसमें कोई बहुत बड़ा बदलाव किया है। मुझे लगता है कि हमारे पास बताने के लिए हमेशा दिलचस्प कहानियां रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जो बदलाव आया है वह यह है कि दुनिया, ईस्ट और विशेष रूप से भारत के खुल गई है।”