IPL 2024: क्वालीफायर 2 के लिए SRH और RR के बीच कांटे की टक्कर

SRH vs RR: चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मई को फाइनल खेलेगी।

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस तरह रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है। अब उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच 24 मई शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा।श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को क्वालीफायर 1 में हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार चार मैच गंवाए थे लेकिन एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से रौंदकर सही समय पर जीत दर्ज की।

हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें एसआरएच ने 10 तो आरआर ने 9 मैच जीते हैं। दोनों के बीच आखिरी मैच इसी साल खेला गया था। उस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया था। वह रोमांचक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा था।

जीतने वाली टीम की केकेआर से होगी खिताबी भिड़ंत

एसआरएच वर्सेस आरआर क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम की भिड़ंत खिताबी मुकाबले में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। केकेआर ने क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई थी।

राजस्थान और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शिमरोन हेटमायर/नांद्रे बर्गर)

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सनवीर सिंह/उमरान मलिक)

Back to top button