T20 WC में शाहिद अफरीदी की एंट्री, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इस बीच पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को ICC ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

T20 world cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका कनाडा के बीच खेला जाएगा। विश्व कप में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। विश्व के लिए ICC ने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को एंबेसडर बनाया है। इस टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को एक अहम जिम्मेदारी भी दी है। आईसीसी ने अफरीदी को टूर्नामेंट के एंबेसडर के रूप में चुना गया है। आईसीसी ने इससे पहले युवराज सिंह, उसेन बोल्ट और क्रिस गेल को भी चुना था।

युवराज सिंह और क्रिस गेल भी है लिस्ट में

आईसीसी ने इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और धावक उसेन बोल्ट को टी20 विश्व कप 2024 के लिए एंबेसडर बनाया था। साथ ही 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट झटका था। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

आईसीसी के इस फैसले पर अफरीदी ने जताई खुशी

आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंबेसडर के रूप में चुने जाने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में खुशी जताते हुए कहा कि ये आईसीसी का एक ऐसा टूर्नामेंट है जो मेरे दिल के हमेशा काफी करीब रहा है।” उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में टी20 विश्व कप बहुत मजबूत हुआ है और मैं इस सीजन का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। जहां हम पहले से कहीं अधिक टीमें, अधिक मैच और यहां तक ​​कि अधिक ड्रामा देखेंगे। मैं 9 जून को भारत और पाकिस्तान मुकाबलो को देखने के लिए उत्साहित हूं।”

टी20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान टीम फाइनल तक पहुंची थी। शाहिद अफरीदी इस टीम का हिस्सा थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। 2009 में पाकिस्तान टीम ने टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। निर्णायक मैच में अफरीदी ने 40 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली थी।

Back to top button