IPL 2024: आईपीएल फाइनल आज, केकेआर के सामने हैदराबाद की कड़ी चुनौती
KKR vs SRH Final: आईपीएल 2024 का यह 74वां और आखिरी मुकाबला हैदराबाद और केेकेआर के बीच ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा। और इसी के साथ आईपीएल के 17वें सीजन का आज अंत हो जाएगा।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज होने वाले फाइनल में दो बार (2012, 2014) की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। केकेआर ने पिछली बार चेन्नई में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेला था जिसमें बतौर कप्तान गंभीर ने खिताबी जीत दर्ज की थी। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने फिर 2014 में खिताब जीता और अब वह बतौर मेंटर भी इसी टीम को खिताब दिलाने की दहलीज पर हैं।
किसके नाम कितने आईपीएल खिताब
आईपीएल ट्रॉफी की बात करें तो कोलकाता की टीम ने अब तक दो बार इसे जीता है। साल 2012 और फिर 2014 में इस खिताब को जीता है। 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हराया था जबकि 2014 में पंजाब किंग्स को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी। दोनों ही बार कप्तान गौतम गंभीर ही थे। हैदराबाद ने 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराते हुए अपना पहला खिताब जीता था।
केवल साल 2022 को छोड़ कर, आईपीएल 2017 से लेकर 2023 तक या तो मुंबई की टीम चैंपियन बनी है या फिर चेन्नई सुपर किंग्स। 2022 में गुजरात की टीम ने बाजी मारी थी। 2016 के बाद दूसरी बार ऐसा होगा जब हमें मुंबई और चेन्नई के बाद कोई नया चैंपियन मिलेगा। फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। हालांकि, इस साल चेन्नई में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में 26 मई यानी आज कोलकाता और सनराइजर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता -सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय/नीतीश राणा]
सनराइजर्स– ट्रेवस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन [इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज अहमद/उमरान मलिक]