MP News: छिंदवाड़ा में कुल्हाड़ी से काटकर आठ लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपने ही परिवार के आठ लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने एक ही परिवार के आठ लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस भयानक हत्याकांड की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने परिवार के आठ लोगों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। माहुलझिरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बोदल कछार गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जिलधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
8 दिन पहले हुई थी युवक की शादी
बता दें, युवक की शादी 8 दिन पहले ही हुई है। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। बताया जाता है कि हत्या 29 मई के तड़के करीब ढाई बजे हुई। दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उनके इलाके में इस तरह का हत्याकांड हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, आदिवासी युवक ने अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों और भाई सहित परिवार के आठ लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर मार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि यह हत्याकांड मंगलवार देर रात दो-तीन बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। छिंदवाड़ा के एसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पूरे गांव को सील कर दिया गया है।