जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी बस, 15 लोगों की दर्दनाक मौत
जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जम्मू जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर राजिंदर सिंह तारा ने बताया कि 15 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चोकी चोरा में तंगली मोड़ पर हुई. अधिकारी ने बताया कि बस लगभग 150 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई. जानकारी के मुताबिक ये बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से तीर्थयात्रियों को शिव खोरी क्षेत्र में लेकर जा रही था.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस भीषण बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था. इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे. मौके पर एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
केरल राज्य में हेपेटाइटिस से 12 मौतें, क्यों जानलेवा बनी ये बीमारी?
पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगाम, नहीं मिलेगा ज्यादा फ्यूल?
‘मोदी जी ने पीएम पद की गंभीरता को कम किया’ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने जारी की चिट्ठी