दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन की अहम बैठक, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी
INDIA Alliance Meeting: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज यानी शनिवार (1 जून) को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की माने तो इस बैठक में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार समेत गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
हालांकि खबर ये भी है कि कुछ बड़े नेता जैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं. दरअसल, आज सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान होने हो रहे है. यही कारण है कि ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आ रही हैं. ममता के अलावा महबूबा मुफ्ती भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं.
इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा…अखिलेश यादव
बैठक में भाग लेने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने इशारों में कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने जनता से मुंह मोड़ लिया है…भाजपा 140 से आगे नहीं बढ़ पाएगी.
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य बैठक में भाग लेने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर पहुंचे.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे।
INDIA गठबंधन के दलों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के CM भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे
इस बैठक में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गाँधी समेत INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए।
मीटिंग में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं?
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित होने वाली इस मीटिंग में आप नेता अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद होंगे. इन नेताओं के अलावा इस बैठक में एनसीपी (शरद गुट) के चीफ शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि इस बैठक को मिलाकर इंडिया गठबंधन की ये इस तरह की छठी बैठक होगी. इससे पहले गठबंधन के नेता चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुके हैं. इसके अलावा एक बार वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है.
इंडिया गठबंधन बैठक में क्या होगा?
रिपोर्टस की मानें इस बैठक में इंडिया गठबंधन की चुनाव की बाद की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है. देश में आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही वोटिंग खत्म होगी और 4 जून को इस चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है. आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर है.
इंडिया गठबंधन का कौन से दल हिस्सा?
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, डीएमके, आप, आरजेडी, जेमम, एनसीपा (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), एसपी, एनसी, पीडीपी, सीपीएम, सीपीआई, एमडीएमके, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं.
यह भी पढ़ें…
मतदान के दौरान प. बंगाल में भड़की हिंसा, तालाब में फेंका VVPAT और EVM मशीन
सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी…
PM मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक ध्यानमग्न, सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा की शुरुआत