मीडिया मुगल मर्डोक की 5वीं शादी, 93 की उम्र में रशियन सुंदरी पर हुए फिदा
Rupert Murdoch Married: मशहूर अरबपति और मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में 5वीं बार शादी कर ली. 67 वर्षीय रिटायर्ड बायोलॉजिस्ट एलेना जुकोवा को उन्होंने अपना हमसफर बनाया. जोड़े की तस्वीर उनके अपने अखबार द सन में जारी की गई है. अप्रैल में ही खबर आई थी कि मर्डोक 67 साल की रेडियो होस्ट लेस्ली स्मिथ से सगाई तोड़ने के बाद एलेना को डेट कर रहे हैं.
कौन हैं मर्डोक की बीवी एलेना?
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मर्डोक ने जुकोवा को पिछली गर्मियों में डेट करना शुरू किया था। दोनों ने इसी साल मार्च में अपनी सगाई की घोषणा की थी। 67 वर्षीय एलेना जुकोवा रूसी-यहूदी आणविक जीवविज्ञानी हैं। 1991 में वे रूस छोड़कर अमेरिका आ गई थीं। जुकोवा मशहूर आर्ट कलेक्टर दाशा जुकोवा की मां है, जिनकी रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच से शादी काफी चर्चा में रही थी। अब्रामोविच प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक थे। दाशा और अबरामोविच ने 2017 में तलाक ले लिया था।
रंगीन रही है रूपर्ट मर्डोक की शादीशुदा जिंदगी
6 बच्चों के पिता मर्डोक की पहली सादी 1956 में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1960 के दशक के अंत में तलाक ले लिया था. इसके बाद उनकी दूसरी शादी अन्ना टोरव से हुई, जो एक अखबार की रिपोर्टर हैं. वह दोनों करीब 30 साल तक साथ रहे और 1999 में उनका तलाक हो गया. इसके कुछ महीनों बाद ही मर्डोक ने वेंडी डेंग से शादी की जो 2013 में खत्म हो गई। चौथी बार उन्होंने 2016 में मॉडल जेरी हॉल से शादी की।
कौन हैं रूपर्ट मर्डोक
साल 1931 में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए मर्डोक दशकों तक फॉक्स कॉर्पोरेशन और न्यूज़ कॉर्प के प्रमुख रहे. बड़े अरबपतियों में उनकी गिनती होती है. 1969 में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड और द सन अखबार को खरीदने के बाद मर्डोक मीडिया जगत में बड़ा नाम बनते चले गए. उन्होंने अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार किया. ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के कई टीवी चैनल्स और अखबारों के वे मालिक हैं. जिनमें द वॉल स्ट्रीट जर्नल, फॉक्स न्यूज़ जैसे बड़े नाम शामिल है.
9.77 बिलियन डॉलर के हैं मालिक
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार मर्डोक की कुल संपत्ति 9.77 बिलियन डॉलर है. 2023 में उन्होंने फॉक्स कॉर्पोरेशन और न्यूज़ कॉर्प की बागडोर अपने बेटे लैचलन को सौंपने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें…
बांग्लादेशी सांसद हनी ट्रैप का शिकार, खौफनाक मर्डर का हैरान करने वाला खुलासा
रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल की दिसंबर में होगी शादी?
सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स…नई दरें आज से लागू